Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : हार को सामने देख BJP कलाकारों को दे रही टिकट, नहीं मिले प्रत्याशी : बंबर ठाकुर

Anil Kashyap
By -
0
Bumber Thakur
File Photo

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 13 अप्रैल: कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के प्रमुख नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इस बात को हास्यास्पद बताया है कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए कथित प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं | जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश की सभी चारों सीटों पर 1 -2 नहीं बल्कि 10-10 ने चुनाव लड़ने की गंभीरता दिखाई थी | जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस पार्टी फूँक-फूँक कर कदम रख रही है और देश को तानाशाही से बचाने व संविधान को बदलने से रोकने के लिए बड़े सोच-समझ कर सशक्त उम्मीदवार मैदान में उतार रही है |

यहाँ जयराम ठाकुर के सोलन में दिये गए वक्तव्य के उत्तर देते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि यदि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री को सत्ता का मोह नहीं है तो ऐसी क्या आफत आ गई थी कि उनकी कुर्सी जाने के 3 माह के भीतर ही कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर आधारहीन हमले करना शुरू कर दिये | जब अन्य कई प्रकार के प्रयासों में फेल हो गए तो कांग्रेस पार्टी के कुछ कथित असंतुष्ट विधायकों को एन-केन प्रकारेण अपने गहरे षड्यंत्र में लेकर सुकखू सरकार को पलटने अथवा अस्थिर करने का असफल प्रयास किया गया जिसे सुकखू की राजनैतिक सूझ-बूझ ने फेल कर दिया | उन्होने कहा कि भला इस प्रकार के हथकंडे अपनाने वालों को सत्ता का मोह नहीं तो और क्या है ?

बंबर ठाकुर ने कहा कि नैतिकता की बात तो भाजपा नेताओं के मुंह से अच्छी नहीं लगती है क्यों कि यदि उनमें नैतिकता होती तो चुनाव के एनमौके पर विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए एक-एक करके विभिन्न बहानों से जेलों में न डालते | किन्तु अपने राजनैतिक उदेश्यों की पूर्ति के लिए व अपनी हार सामने पाकर बुरी तरह से घबराये हुए भाजपा नेता तानाशाही से सत्ता पर दोबारा कब्जा करने के प्रयास में सिद्धांतों व नैतिक मूल्यों की बलि देने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं |

बंबर ठाकुर ने कहा की कंगना रनौत का यह आरोप भी आश्चर्यजनक है कि कंगना को चुनाव मैदान में पाकर प्रतिभा सिंह चुनावी मैदान से भाग निकली हैं | जबकि प्रतिभा ने तो पहले ही सार्वनजिक तौर पर स्पष्ट कर दिया था कि इस बार वह चुनाव नहीं लड़ेंगी | किन्तु उन्होने कंगना को चुनाव मैदान में पाकर ही अपने सुपुत्र विक्रमादित्य को उसके विरुद्ध चुनाव मैदान में उतारा है कि कंगना पहले उसके बेटे के विरुद्ध चुनाव लड़ कर अपना शौक पूरा कर ले |

बंबर ठाकुर का कहना था कि वास्तविकता तो यह है कि चुनाव लड़ने को तो भाजपा को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं इसी लिए ढूंढते –ढूंढते मुंबई तक पहुँच रही है और अपने बड़े- बड़े स्थापित नेताओं को पीछे धकेल कर फिल्मों व टीवी के कलाकारों –कंगना रनौत , गोबिंदा और कभी किसी अवतार का पार्ट करने वाले अरुण गोविल को टिकट देकर खानापूर्ति कर रहे है |

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!