न्यूज अपडेट्स
नालागढ़, 13 अप्रैल (अनिल) : एचआरटीसी में नामित कर्मचारी नहीं होने के कारण चालकों और परिचालकों को अन्य ड्यूटी पर तैनात किया जाता है। जिसके कारण कहीं न कहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम में कर्मचारियों की कमी सामने आती है। यदि एचआरटीसी अन्य ड्यूटी पर कर्मचारियों को तैनात करता है तो उन कर्मचारियों को मुख्यालय के बनाए गए नियमों के तहत प्रबंधन तैनात करता है।
आरटीआई में खुलासा: एचआरटीसी नालागढ़ में चालक परिचालकों को अन्य ड्यूटी पर तैनात किया गया है लेकिन निगम मुख्यालय के आदेशों का पालन नहीं किया गया है। लगभग सभी कनिष्ठ कर्मचारियों को बस अड्डे और वर्कशॉप में तैनात दी गई है। ऐसा माना जा सकता है नालागढ़ एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कर्मचारियों की तैनाती में सीधे तौर पर एचआरटीसी मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना की है और सभी कनिष्ठ कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
वरिष्ठ कर्मचारी बसों के साथ दे रहे ड्यूटी: सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ चालकों और परिचालकों को बसों के साथ ड्यूटी दे रहे है और कनिष्ठ कर्मचारी दफ्तरों में तैनात किए गए है। जबकि वरिष्ठता नियम के अनुसार उन्हें अन्य ड्यूटी पर तैनात किए जाना चाहिए था। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ डिपो में सिर्फ 4 कर्मचारी चिकित्सीय रूप से ड्यूटी करने में अयोग्य है।
स्टाफ को नहीं मिल रहे अवकाश: गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर डिपो में स्टाफ की अव्यवस्था के कारण अन्य कर्मचारियों को अवकाश लेने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब इस पूरे वाक्य को देखते हुए सवाल यह उठता है की एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक क्यों नियमों का पालन नहीं कर रहे है। ऐसी क्या मजबूरी है जिससे नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।