न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 14 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हमीरपुर स्थित बस स्टैंड से उत्तर प्रदेश स्थित वृंदावन जाने को निकली HRTC की बस हमीरपुर में ही भोटा के पास हादसे का शिकार हो गई।
हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर को मिलाकर कुल 50 लोग सवार थे, जिसमें से कुल 34 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है। इनमें से 9 घायलों की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। घटनास्थल के पास मौजूद और बस में सवार लोगों के द्वारा बताया गया कि पहाड़ी के साथ हुई यह टक्कर इतनी अधिक जोरदार थी कि बस के ड्राइवर समेत कई सारे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्टेयरिंग काटकर ड्राइवर को निकाला गया: वहीं, हादसे के बाद जब राहत बचाव कार्य शुरू हुआ तो पाया गया कि बस चला रहा शख्स स्टेयरिंग के बीच में फंस गया है, जिसे स्टेयरिंग काटकर बाहर निकाला गया। इसके बाद अन्य घायलों को भी ड्राइवर के साथ एम्बुलेंस के माध्यम से भोटा अस्पताल ले जाया गया। जहां से 6 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पहले से मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया गया था।
एक डॉक्टर को करना पड़ा सबका इलाज: वहीं, इस हादसे के बाद जब घायल लोग अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें वहां पर प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की असल तस्वीर से रूबरू होना पड़ा। दरअसल, अस्पताल में राहत के वक्त ही डॉक्टर मौजूद था, जिस कारण से घायलों को उपचार पाने में काफी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्टाफ की कमी होने के चलते अस्पताल में मौजूद रहे कुछ एक मेडिकल स्टाफ को भी मरीजों को इलाज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बहरहाल, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज जारी है। साथ ही घायलों को फौरी राहत मुहैया कराने का भी काम चला हुआ है।