न्यूज अपडेट्स
दिल्ली के डाबड़ी इलाके में गुरुवार को एक सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को अलमारी में डालकर फरार हो गया। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रुखसार के रूप में हुई है। फरार आरोपी विपल टेलर मूलतः सूरत गुजरात का रहने वाला है। रुखसार अपने प्रेमी के साथ डेढ़ माह से एक फ्लैट में रह रही थी। मृतक के पिता मुस्तकीन के फ्लैट पर पहुंचने पर वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।