जयराम ठाकुर की विक्रमादित्य सिंह को नसीहत - सोच समझकर करें बयानबाजी

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
जयराम ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने मायानगरी में जो नाम कमाया है और बुलंदियों पर पहुंची है वह कोई आसान काम नहीं है। 

ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। इसलिए यदि किसी ने किसी क्षेत्र विशेष में अपनी पहचान बनाई है तो उसका सम्मान करना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह को सोच समझकर बोलने की जरूरत है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा को प्रदेश में किसी भी तरह के ऑपरेशन लोटस की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस के नेता अपनी सरकार और पार्टी से दुखी होकर खुद ही भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

प्रदेश में हालात यह हो चुके हैं कि प्रदेशाध्यक्ष और मंडी की सांसद चुनाव लड़ने से इनकार कर रही है क्योंकि न तो नेताओं के काम हो रहे हैं और न ही विधायकों के। इसलिए आने वाले समय में सरकार का जाना तय है और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top