Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Inspiring Story: MCA पास मीनू शर्मा, चार बार खेल चुकी है नेशनल, अब एचआरटीसी में काट रही टिकटें

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 05 अप्रैल : पारिवारिक परिस्थितियों ने एमसीए (MCA) पास और चार बार नेशनल खेल (National game) चुकी मीनू शर्मा आज पारिवारिक परिस्थितियों के कारण एचआरटीसी (HRTC) की बस में कंडक्टरी कर रही है। मीनू शर्मा मंडी शहर के समखेतर वार्ड की रहने वाली है। 

आपको बता दें कि मीनू को हाल ही में एचआरटीसी (HRTC) में कंडक्टर की नौकरी स्पोर्ट्स कोटे के तहत ही मिली है। मीनू 3 बार खो-खो और एक बार हॉकी (Hockey) में नेशनल भी खेल चुकी है। 2005 से लेकर 2024 तक कई निजी कंपनियों में भी कार्य कर चुकी हैं।

मीनू ने बताया कि उसने पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बार सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए आवेदन किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में उन्हें स्पोर्ट्स कोटे के तहत एचआरटीसी में कंडक्टर की नौकरी मिली। एक महिला के लिए कंडक्टरी करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन बहुत से लोगों द्वारा उनकी हौसला अफजाई भी की जाती है, जिससे उन्हें स्पोर्ट मिल रहा है।

मीनू ने बताया कि सरकार और निगम प्रबंधन को महिला कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए अभी काफी काम करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक इस कार्य को सिर्फ पुरूष ही करते थे तो व्यवस्थाएं भी उनके अनुकूल ही बनाई गई थी। मीनू ने बताया कि जो रेस्ट रूम बने हैं उनमें महिलाओं के रेस्ट करने के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। 

इससे पहले जब वह निजी कंपनियों में काम करती थी तो वहां पर महिलाओं के लिए अलग से सुविधाएं थी, हालांकि चैलेंज वहां पर भी थे। लेकिन निगम प्रबंधन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!