हिमाचल: सीएम सुक्खू को सुधीर शर्मा का नोटिस, ठोका मानहानि का दावा

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने मानहानि का दावा ठोंका है। साथ ही कई गंभीर आरोप जड़े हैं। सुधीर शर्मा का कहना है कि सुक्खू बोल रहे हैं कि बागी विधायक 15- 15 करोड़ रुपए में बिके हैं और उनके पास सबूत हैं, तो वह उन सबूतों को जनता को दिखाएं। मंच से कुछ भी कह देना हास्यस्पद है। सीएम कह रहे हैं कि भुट्टो को कुट्टो, तो ऐसी बातें व्यक्ति बौखलाहट में करता है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि मैं सुक्खू से पूछना चाहता हूं कि हमीरपुर में जो कैप्टन माइनिंग का क्रशर है, वह किसका है। सुक्खू दुबई में इन्वेस्टर मीट के लिए गए, लेकिन वह मीट तो हुई ही नहीं। सरकारी खर्चे पर सीएम साहब निजी कार्यक्रम में शामिल होने चले गए, उसमें किसका पैसा खर्च हुआ।

सुधीर शर्मा ने कहा कि बद्दी में जो कंपनियां हैं, उनकी सेल परचेज हो रही है और 118 की जो फाइल है, उसमें किसके साइन हैं, सीएम साहब जरा बताएं। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जो 100 करोड़ रुपया आया है, उसे क्यों वापस किया जा रहा है। उसके ऊपर अतिरिक्त कर्ज क्यों लिया जा रहा है।

यह सब प्रदेश पर बोझ डालने के लिए किया जा रहा है। सूक्खू को इन सब बातों का जवाब देना होगा। सुधीर शर्मा ने दावा किया कि आपके पास तो सबूत नहीं हैं, पर हमारे पास हैं, जिन्हें जल्दी ही जनता के सामने रखेंगे। सीएम को अदालत में पेश होकर जवाब देना होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि ऐसी बातें करना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। वह आज भी युवा कांग्रेस के प्रधान की तरह बातें कर रहे हैं, जबकि सुक्खू सीएम की कुर्सी तक पहुंच गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top