न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं बाजार में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय कुलविंदर धीमान निवासी बाड़ी मझेड़वां, घुमारवीं के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह घुमारवीं बाजार में गांधी चौक के पास दुकानों के पीछे कुछ लोगों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया।
उधर, पुलिस के अनुसार यह युवक नशे का आदी था, जिस पर पुलिस थाना घुमारवीं में पहले ही मुकदमे दर्ज हैं। कुलविंदर के भाई ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। उसने बताया कि कुलविंदर डेढ़ साल से घर नहीं आ रहा था।
उसने कुलविंदर की मौत पर किसी भी तरह का शक नहीं जताया है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।