न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा के साथ लगते वीरता स्थित ग्रोवर ट्रांसपोर्ट में सोमवार को एक निजी ट्रक में कंपनी का ड्राइवर मृत पाया गया। वीरता स्थित ग्रोवर ट्रांसपोर्ट के मालिक कुश ग्रोवर ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे ट्रक ड्राइवर उनकी ट्रांसपोर्ट में ट्रक लेकर आया।
इसके बाद आज सुबह रोजाना की तरह बाकी ट्रक चालकों के साथ ट्रक ड्राइवर को भी ट्रक से माल उतरवाने के लिए आवाज लगाई गई, तो ट्रक के भीतर किसी भी तरह की कोई हलचल नहीं हुई।
इसके कुछ समय बाद उन्होंने ट्रक की खिडक़ी को खोलकर देखा तो उसके भीतर ट्रक चालक मृत पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत कांगड़ा पुलिस को दी तथा कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुची और ड्राइवर के मालिक एवं उसके परिवार वालों को सूचना दी गई तथा शव को टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।