न्यूज अपडेट्स
ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत गांव बैरी दडोला मे डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टा मे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित करके शिक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
डॉ भीम राव युवक सचिव पलक ने बताया कि युवक मंडल शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक मे छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेगा और पाठ्य सामग्री भी वितरित करेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके क्योंकि मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है।
शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। शिक्षा मानव जीवन की एक महत्त्वपूर्ण इकाई है। शिक्षा न हो तो मनुष्य के जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। शिक्षा ही हमें आगे कुछ करने के लिए आवश्यक होती है।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य मैडम निर्मला पनवर व पूरा स्टाफ व युवक मंडल के प्रधान मुनीष कुमार, सचिव पलक ,कोषाध्यक्ष सनेहा,हेमलता, सनेहा,संदीप,हरि ओम,नवीन, गुरुप्रीत,प्रिंस,नितिन, इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।