न्यूज अपडेट्स
झंडूता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सेरड़ की एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार को वे गेहूं की कटाई के लिए खेतों में चले गए थे और जब वापस आए तो देखा कि उनकी बेटी का कमरा बंद था। जब उन्होंने खिड़की से देखा तो पाया कि उनकी बेटी ने पंखे से फंदा पर लटकी हुई थी। ये देखकर उनके होश उड़ गए। उनके चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान प्यार सिंह व उपप्रधान सुनील को इसकी सूचना दी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को कब्जे में लिया।
पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट व अन्य कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मृतका की पहचान शालिनी शर्मा (23) पुत्री रमेश चंद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शालिनी कमीशन की तैयारी कर रही थी और अक्सर सुबह लेट उठती थी।
मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।