न्यूज अपडेट्स
पार्टी से बगावत कर पच्छाद से निर्दलीय चुनाव में उतरने वाले गंगूराम मुसाफिर की पार्टी में वापसी को लेकर कांग्रेस में टकराव की स्थिति नजर आई, जिसको लेकर पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने स्पष्टीकरण दिया है।
दरअसल बीते रोज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गंगूराम मुसाफिर की पार्टी कार्यालय में एंट्री करवाई थी, लेकिन शाम होते-होते कांग्रेस कार्यालय से पत्र जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया गया कि मुसाफिर की अभी पार्टी में वापसी नहीं हुई है।
रजनीश किमटा ने कहा कि मुसाफिर ने बेशर्त माफीनामा देकर पार्टी में वापसी की बात कही थी। अभी पूरा मामला पार्टी के प्रोसिजर के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संज्ञान में है। अभी वहां से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। लिहाजा उनकी वापसी अभी कांग्रेस पार्टी में नहीं हुई है।