न्यूज अपडेट्स
कुल्लू जिला के निरमंड में लोकतंत्र के चौथे सतंभ पर चला खाकी का डंडा । डीएसपी ने की पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई। पिटाई में 3 पत्रकार हुए घायल। बता दे कि डीएसपीआनी ने पुलिस की गाड़ी में क्रेट वायर का वीडियो बनाने पर दिल्ली से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया के तीन पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई की है। इसी मामले को लेकर पीड़ित पत्रकारों ने हिमाचल प्रदेश कोली समाज और ह्यूमन राइट्स संस्था के माध्यम से एसपी कुल्लू को ज्ञापन सौंप कर जल्द निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों की माने तो पुलिस ने मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है पीड़ित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मामले में फर्स्ट चेक कर पुलिस अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड करने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरचंद सलाठ ने कहा कि 1 अप्रैल निर्माण थाना क्षेत्र के तहत पुलिस के वाहन में क्रेट वायर ले जाते रिपोर्टर ने वीडियो बनाई इसके बाद डीएसपी आनी ने पत्रकारों को बुलाकर उनके साथ मार पिटाई की है।
उन्होंने कहा कि जो पत्रकार है वह कोली समाज से संबंधित है इसलिए आज एसपी कुल्लू से मांग की की इस मामले में पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि एसपी सब ने इस मामले में इंक्वारी बैठा दी है और इस मामले में जल्द करवाई की जाएगी।