न्यूज अपडेट्स
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन का 2,361 मीटर ट्रैक गोबिंद सागर झील पर बनेगा। 69 पिलरों पर दो वायाडक्ट बनाकर रेल ट्रैक तैयार किया जाएगा।
पिलरों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इन दिनों लुहनू घाट पर बड़ी मशीनों से बोरिंग की जा रही है। निर्माण कार्य दिन रात चल रहा है। तीसरे चरण का कार्य बिलासपुर शहर के साथ लगते खैरियां गांव से शुरू हुआ।
1,471 मीटर लंबा पहला वायाडक्ट खैरियां से शुरू होगा, जो झील के ऊपर से लुहणू घाट, व्यास गुफा से होते हुए नौण तक बनेगा। वायाडक्ट 43 पिलरों पर बनेगा।
नाले के नौण के पास से 436 मीटर तक अर्थ वर्क यानि जमीनी निर्माण कार्य किया जाएगा। 890 मीटर लंबा दूसरा वायाडक्ट मंडी भराड़ी के पास बन रही रेल लाइन की टनल नंबर-16 तक बनेगा। यह 26 पिलरों पर बनेगा।