न्यूज अपडेट्स
पालमपुर के न्यू बस स्टैंड पर एक सिरफिरे युवक ने एक युवती पर दराट से जानलेवा हमला कर उसे लूहलुहान कर दिया। युवती की चार उंगलियों, कान व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में युवती को टांडा से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक नया बस अड्डा में मसल नगरोटा के सुमित ने एक युवती पर दराट से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती पर 10 से अधिक बार दराट से वार किए। इस हमले में युवती की 4 उंगलियां, कान व सिर पर गहरे घाव हुए हैं।
लहूलुहान हालत में युवती को पहले पालमपुर अस्पताल से टांडा रेफर किया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। युवती निजी कॉलेज में पढ़ती है। एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।