न्यूज अपडेट्स
हिमाचल प्रदेश में लगातार हादसों में बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही एक मामला पालमपुर के बाद शिमला में भी सामने आया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के नीचे एक और महिला कुचली गई। शिमला के बस स्टैंड के बाद अब मशोबरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, शिमला के मशोबरा में HRTC की इलेक्ट्रिक बस की चपेट में एक महिला आ गई. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क क्रॉस करते हुए पेश आया हादसा।
पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान सीमा सरस्वती उम्र 40 निवासी मशोबरा के रूप में हुई है. यह आईजीएमसी शिमला में नर्स के रूप में कार्यरत थी.. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।