न्यूज अपडेट्स
उपमंडल मंडी सदर के तरनोह गांव में बीती शाम ब्यास नदी को पार करते हुए टायर की ट्यूब से बनी नाव पलट जाने से इसमें सवार पति-पत्नी डूब गए। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक मंडी शहर के भ्यूली में रहने वाले और यहां पर एमडी स्वीट के नाम से मिठाइयों का कारोबार करने वाले रूपलाल अपनी पत्नी वीना देवी के साथ तरनोह के चरोगी गांव में शादी समारोह में जा रहे थे।
वह इसके लिए घेरू बल्ह गांव से ट्यूब से बनी नाव में बैठे। ब्यास नदी में नाव का अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में गिर गए।
बताया जा रहा है कि उस समय तूफान भी चल रहा था और शायद इसी के चलते नाव पलट गई हो। हादसे के दौरान वीना देवी ने जैसे-तैसे रस्सियों का सहारा लेकर जान बचा ली, जिसे लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया, लेकिन रूपलाल नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।