न्यूज अपडेट्स
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी पुलिस के आदेश कॉपी में जयराम ठाकुर को सीएम बता दिया गया। इसी के साथ उनकी ओर से महोत्सव के शुभारंभ व जलेब में भाग लेने बारे बताया गया।
आदेश की कॉपी बाहर आने व किरकिरी होने के बाद मंडी पुलिस ने इसे दुरुस्त कर नए आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गए हैं। मंडी पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि आखिर यह सब हुआ कैसे?
उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुराने ऑर्डर में ऊपर ब्रांच का नंबर नहीं लगा है। पहले ही गलती का पता लग गया था। यह आदेश जारी नहीं किया गया था। दुरुस्त आदेश जारी किए गए हैं। यह सब कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।