बिलासपुर : निर्माणाधीन जैटी और रेलवे ट्रैक का पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता और एलाइनमेंट से नहीं कोई समझौता: राम लाल

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 08 मार्च: पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने लुहनु मैदान में निर्माणाधीन जैटी व रेलवे के ट्रैक का निरीक्षण किया। राम लाल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों ये लुहन्नु मैदान में जैटी का निर्माण विश्व बैंक के माध्यम से किया जा रहा है जिसकी लागत करीब 6 करोड़ रुपये होगी। यह जैटी बारह मासी होगी, जब भी गोबिन्द सागर में पानी चढ़ाव पर होगा तब भी इस जैटी मार्ग पर लोगोंके लिए चलने का साधन होगी। राम लाल ठाकुर ने पर्यटन की दृष्टि से भी इस जैटी से गोविंद सागर झील का विहंगम अवलोकन किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि लूहनु मैदान में से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक का भी निर्माण उत्तरी रेलवे और प्रदेश सरकार के प्रयासों से जारी हो चुका है। यह रेलवे ट्रैक बेरी तक बनेगा और उसके आगे इस रेलवे ट्रैक का निर्माण सामरिक दृष्टि से लेह तक भारतीय सेना के तत्वावधान पूर्ण किया जाएगा, ताकि देश की सीमाओं तक सेना का असला चीन बॉर्डर तक आसानी से पहुंचा कर देश की सीमाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके। राम ठाकुर ने आज दोनों ही योजना का मौके पर जा कर निरीक्षण किया। 

राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह योजनाएं बिलासपुर शहर के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने जैटी निर्माण और रेलवे निर्माण के कार्यों में लगी कम्पनियों के बारे में कहा कि दोनों ही योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण है और इनमें लागत जितनी भी आए लेकिन मेटीरियल की गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। 

यदि दोनों ही योजनाओं में गुणवत्ता के मामले में कोई कोताही बरती गई तो उसका बाकायदा टेस्टिंग लैब के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण करवाया जाएगा और उच्चस्तरीय जांच भी करवाई जाएगी। तो इससे पहले इस तरह की शिकायतें आए उससे पहले ही इन निर्माण कार्य मे लगी कम्पनियां और एजेंसियां मेटीरियल गुणवत्ता और एलाइनमेंट से कोई समझौता नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top