न्यूज अपडेट्स
प्रदेश में सियासी हलचल के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले कल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सियासी उठापटक के बीच उनका यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह दिल्ली में केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने प्रदेश में किसी तरह की भी सियासी हलचल और बदलाव की चर्चाओं को खारिज किया। सीएम सुक्खू ने 6 बागियों को लेकर कहा कि अगर सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते ।
अपनी भूल मानकर वापस आना चाहे, तो उसके बारे में भी विचार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री छह बागी विधायकों की वापसी को लेकर भी प्रियंका गांधी से चर्चा कर सकते हैं।