बिलासपुर: गलत तरीके से रिकवरी, कम आय वाले कर्मचारियों पर भी टैक्स कर दिया लागू, पढ़ें यह रिपोर्ट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 14 मार्च: एचआरटीसी ड्राइवर्स यूनियन (HRTC Drivers Union) की बिलासपुर इकाई ने यूनियन के गठन का 12 वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर एचआरटीसी वर्कशॉप परिसर में यूनियन का ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ठाकुर ने की और यूनियन के पूर्व प्रधान राज कुमार गुप्ता मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यतिथी व संगठन मंत्री हेमराज और राज्य प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने यूनियन का ध्वज चढ़ाया। 

चालक यूनियन के राज्य प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने कहा पिछले 11 वर्षों से चालक यूनियन एचआरटीसी के सभी चालकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है। चालकों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में यूनियन के अध्यक्ष ने बैठक में मंथन किया। 

बैठक में चालकों की समस्याओं का मंथन किया गया उन्होंने कहा बिलासपुर डिपो (Bilaspur Depot) में तैनात उपमंडलीय प्रबंधक चालकों से गलत तरीके से रिकवरी कर रहें है। एचआरटीसी बिलासपुर की कार्यशाला में कर्मियों की संख्या कम है जिसे बसों की मुरम्मत करने में कहीं न कहीं परेशानी आ रही है जिसके कारण गाड़ी वर्कशॉप (Workshop) से ही देरी से निकलती है और स्वाभाविक सी बात है की बस अड्डे से भी बस देरी से ही रूट पर जाएगी। जिसके बाद उपमंडलीय प्रबंधक के द्वारा चालकों को चार्जशीट (Chargesheet) किया जा रहा है। 

अवैध तरीके से टैक्स वसूली : ड्राइवर यूनियन का आरोप है की जो कर्मचारी टैक्स (Tax) के दायरे में नहीं आते है उनसे भी बिलासपुर डिपो में टैक्स वसूली की गई है जबकि अन्य एचआरटीसी की यूनिटों में ऐसा नहीं हुआ है। नियम के अनुसार 5 लाख रुपए तक की आय वाले कर्मचारियों को टैक्स के छूट दी गई है लेकिन डिपो में 3 लाख आय वाले कर्मचारियों से भी टैक्स लिया गया है। 

उन्होंने कहा यूनियन (Union) की हर गतिविधि के चालक बढ़ चढ़कर भाग लें। राजेंद्र ठाकुर ने कहा चालक यूनियन की त्रैमासिक बैठक पालमपुर में रखी गई और चालकों की सभी समस्याओं को लेकर प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर को अवगत करवाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री कृष्ण लाल,अध्यक्ष सुखदेव सिंह राज्य प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान प्रेम लाल ठाकुर,हरविंदर सिंह, कृष्णु राम, हेम राज,मदन लाल,चमन लाल,राजू राम,पवन कुमार,धर्म पाल,नरेश कुमार और सुरेश कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top