न्यूज अपडेट्स
शिमला, 23 फरवरी: प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के आधा दर्जन ड्राइवरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। निगम के छह ड्राइवरों को इंस्पेक्टर के पद पर प्रोमोट किया गया है। एक पदोन्नत इंस्पेक्टर को छोडक़र दूसरे इंस्पेक्टरों को दूसरे डिपुओं में प्रोमोशन दी गई है।
बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने प्रदेश के पांच डिपुओं में तैनात छह ड्राइवरों को पदोन्नत का तोहफा दिया है, उन्हें इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया है। निगम कर्मचारी भी पदोन्नति से काफी खुश हैं। उन्होंने स्टाफ को मिठाइयां बांटकर अपनी पदोन्नति का जश्र मनाया। प्रोमोट ड्राइवरों में करसोग डिपो के नेत्र सिंह को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है।
जबकि धर्मपुर डिपो के जय गोपाल को देहरा डिपो में, सुंदरनगर डिपो के प्रदीप कुमार को हमीरपुर डिपो में, कुल्लू डिपो के हीरा सिंह को बिलासपुर डिपो में, चंबा डिपो के चमन लाल को नालागढ़ डिपो में और चंबा डिपो के ही राजकुमार को ऊना डिपो में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत इंस्पेक्टरों को रेगुलर बेसिक लेवल-9 पे मैट्रिक्स 35600-1,12,800 रुपए ज्वाइनिंग डेट से तुंरत प्रभाव से देने के निर्देश भी दिए गए हैं। निगम के पदोन्नत ड्राइवरों को 10 दिनों के अंदर निर्धारित डिपुओं में ज्वाइनिंग देनी होगी। अगर किसी कर्मचारी ने समय पर दिए गए डिपो में ज्वाइनिंग नहीं दी है, तो उनकी पदोन्नति रद्द करके अगले कर्मचारी को पदोन्नत किया जाएगा। निगम ने इसकी नोटिफिकेशन हाल ही में जारी की है।
प्रदेश भर में एचआरटीसी के पांच डिपुओं के छह ड्राइवरों को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में इसकी अधिसूचना जारी की है। निगम में ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को यह पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिनों के अंदर निर्धारित डिपुओं में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। आईएएस रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक - एचआरटीसी