न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला, 04 फरवरी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बन गई। हिमाचल में भी कांग्रेस के नेता व लोग डरने लगे हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा क्यों कुछ विधायकों के फोन सर्विलांस में रखे जा रहे हैं।
जोरावर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ने कहा कि प्रदेश में ऋण लेने का रिकॉर्ड सुक्खू सरकार ने तोड़ दिया है। कर्मचारियों को डीए की किश्त, एरियर व वेतन लेने के लिए भी धरने देने पड़ रहे हैं। हर तरफ कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं। जेओए आईटी के रिजल्ट नहीं निकाले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा में केंद्र ने 1800 करोड़ की मदद दी है, लेकिन प्रदेश सरकार मुकरती जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सोच-समझकर काम करें, कांग्रेस की सरकार के साथ उनका भविष्य नहीं है।