न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 04 फरवरी: कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव बंबर ठाकुर ने भाजपा के राज्य अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल की उन बातों को हास्यास्पद और सच्चाई से कोसों दूर बताया है जिसमें बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसकी सरकार दोनों ही झूठ की पुलिंदा हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि राजीव बिंदल ने वास्तव में अभी तक भी हिमाचल के लोगों की नब्ज नहीं पहचानी है। उन्हें यह भ्रम हो गया है कि वे जो कुछ भी उलटा सीधा बोलेंगे उस पर प्रदेश के भोले-भाले लोग विश्वास कर लेंगे। बंबर ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोग सीधे-साधे व भोले-भाले अवश्य हैं पर वे पढ़े-लिखे व बहुत समझदार हैं। वे हर नेता के हर वक्तव्य को ध्यान से सुनते-पढ़ते हैं और जब कभी कोई उलटी सीधी बात करता है तो प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से उसका उपहास भी उड़ाते हैं।
बंबर ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोग समझदार हैं तभी तो उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर किया। हालांकि मोदी और अमित शाह ने मंचों से बड़ी-बड़ी गारंटियां घोषित कीं, किंतु वे अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा की गारंटियां वोट लेने के बाद जुमले ही प्रमाणित होती हैं।
इसलिए भाजपा की गारंटियों पर विश्वास करने का प्रश्न ही पैदा नहीं हुआ। बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गारंटियां झूठी नहीं होती हैं, जिसे लोगों ने इस बार स्वयं देखा है कि एक ही वर्ष में दस में से तीन गारंटियां पूरी कर दी गई हैं जबकि शेष सात में से तीन को इस वर्ष पूरा करने की प्रक्रिया जारी है।