न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 11 फरवरी: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के जकातखाना में सड़क से नीचे गहरी खाई में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। शव काफी पुराना लग रहा है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लिया। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जकातखाना पेट्रोल पंप के समीप फ्लाईओवर के नीचे खाई में एक शव पड़ा है। सुबह पुलिस ने शव को करीब 100 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला।
इस दौरान एसपी बिलासपुर विवेक चहल एवं डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसरा भी मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे एफएसएल एक्सपर्ट मंडी राजेश शर्मा ने बताया कि शव किसी पुरुष का लग रहा है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के पास लग रही है।
घटनास्थल पर कोई दस्तावेज न मिलने से शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है।