बिलासपुर: हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदा MBBS का छात्र, नहीं बची जान, जांच में जुटी पुलिस

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 11 फरवरी: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक छात्र ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने थोड़ी ही देर बाद दम तोड़ दिया। यह छात्र हिमाचल प्रदेश स्थित AIIMS बिलासपुर में MBBS का छात्र था। छात्र ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची

21 साल का था छात्र: मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज यानी रविवार दोपहर के समय हुआ। बताया जा रहा है कि एमबीबीएस का एक छात्र हॉस्टल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। मृतक छात्र मात्र 21 वर्ष का था। उसकी पहचान परीक्षित पुत्र एके लेखी निवासी इंदौर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। परीक्षित MBBS सेकेंड ईयर का प्रशिक्षु डॉक्टर था।

इमरजेंसी में तोड़ा दम: बताया जा रहा है कि जैसे ही छात्र हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूद कर नीचे जमीन पर गिरा। वहां मौजूद छात्र बुरी तरह से डर गए गए और चीख पुकार मच गई। जिसे सुन कर सिक्योरिटी गार्ड भी मौके पर पहुंचे और घायल एमबीबीएस छात्र को तुरंत ही एम्स बिलासपुर के इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में छात्र की मौत हो गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्र के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है, कि आखिरकार छात्र ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। जिसके लिए पुलिस छात्र के दोस्तों और अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है। मामले की पुष्टि एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि छात्र की मौत की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top