न्यूज अपडेट्स
सोलन, 08 फरवरी: पुलिस थाना बद्दी के तहत बरोटीवाला चौक में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि वह जब साई मार्ग के निकट बरोटीवाला चौक पर खड़ा था तो उसी समय एक बाइक सवार रेड लाइट की तरफ से आया, जिसके ठीक पीछे एक ट्रक काफी तेजी से आया और उसने मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार नीचे गिर गया और ट्रक का अगला टायर बाइक सवार पर चढ़ गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बाइक सवार घायल युवक को सीएचसी बद्दी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान आयुव अली उर्फ समीर निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बददी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।