जगत सिंह नेगी का जेपी नड्डा पर पलटवार, भाजपा नेताओं ने पहने है काले चश्मे, नजर नहीं आ रहे सरकार के काम

News Updates Network
1 minute read
0
न्यूज अपडेट्स 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में ऐसा वित्तीय प्रबंध किया कि डबल इंजन की सरकार 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ कर गई। 

नेगी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने शायद काले चश्मे पहन रखे हैं, जो उन्हें प्रदेश सरकार के काम नजर नहीं आ रहे। सबसे बड़ी ओपीएस की गारंटी प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही पूरी की। इसके अलावा अन्य गारंटियां भी पूरी की जा रही हैं। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा से गुजरा, लेकिन केंद्र से कोई बड़ी मदद प्रदेश को नहीं मिली।

वहीं सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को लेकर जगत सिंह नेगी ने कहा कि यह कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम पिछली सरकारों में भी चलाए। इसके जरिए सरकार के प्रतिनिधि जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान का काम करते थे। बाद में इसी का नाम बदलकर भाजपा ने जनमंच कर दिया और इसमें जमकर धन की बर्बादी की।

बागवानी मंत्री ने सचिवालय में आज बोर्ड आफ डायरेक्टर के साथ बैठक की। बैठक में एचपीएमसी और एग्रो के विलय को लेकर चर्चा की गई, जिसका फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top