न्यूज अपडेट्स 
एचआरटीसी भी कर रहा कैशलेस भुगतान की तैयारी
एचआरटीसी बसों में अब आने वाले दिनों में ऑनलाइन पैमेंट कर टिकट का भुगतान कर सकेंगे। बसों में सफर करने के लिए यात्रियों को कैश की जरूरत नहीं होगी। 
यात्री यूपीआई के अलावा गूगल पे, पेटीएम, फोन पे या एप से किराये का भुगतान कर सकेंगे। एचआरटीसी की सभी बसों में परिचालकों को क्यूआर कोड एंड्रॉयड टिकटिंग मशीनें दी जाएंगी। इन मशीनों का दोहरा फायदा होगा। इससे क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल भुगतान तो होगा ही, साथ ही टिकट भी बनेंगी।
निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव सुनील चौहान ने बताया कि शहर में 40 निजी बसों में स्केनर लगाए जा चुके हैं। जल्द ही सभी निजी बसों में इसकी सुविधा दी जाएगी। 
इसमें जिन बसों में स्केनर लग चुके हैं उनमें अधिकतर युवा वर्ग स्केनर से किराये का भुगतान कर रहे हैं। परिचालक और यात्रियों दोनों की खुले पैसे की टेंशन खत्म हो रही है।
