न्यूज अपडेट्स
बिजली बोर्ड कर्मियों की सैलरी समय पर न दिए जाने के मामले को नायक मुख्यमंत्री सुक्खू ने गंभीरता से लेते हुए मामले में बड़े अफसरों को दिल्ली तलब कर लिया। बताया जा रहा है कि सारी जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों को फटकार भी लगाई और तुरंत सैलरी जारी करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
आर्थिक बदहाली और बिजली बोर्ड के मुफ्त बिजली स्कीम के कारण हो रहे घाटे के चलते इस महीने पहली बार बिजली बोर्ड पहली तारीख को कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं कर सका। वेतन समय पर न मिलने के चलते अधिकारी कर्मचारी प्रदेशभर में हड़ताल और गेट मीटिंग कर सरकार को चेता रहे थे।
सीएम के ध्यानार्थ जब यह मामला आया तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए दिल्ली में अफसरों को तलब कर मामले को सुलझाने के लिए बैठक की। सुक्खू का मानना था कि भले ही आर्थिक बदहाली के चलते सरकार का खजाना खाली है, लेकिन जरूरी मामलों में सरकार कैसे भी इंतजाम करके अपने संकल्पों को पूरा करेगी।
बिजली बोर्ड में पहली को सैलरी और पेंशन न दिए जाने के चलते कर्मचारियों ने प्रदेश में ब्लैकआउट की भी चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने समय से फैसला लेकर मामले को सुलझा लिया है।