बिलासपुर: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बालन लकड़ी से लोड 12 ट्रक पकड़े

News Updates Network
0
Bilaspur: Major action by Forest Department, 12 trucks loaded with balun wood caught
सांकेतिक तस्वीर 

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 05 जनवरी : लकड़ी ट्रांसपोर्ट करने पर वन विभाग स्वारघाट ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग स्वारघाट की ओर से वीरवार रात को नाके के दौरान बालन लकड़ी से लोड 12 ट्रक पकड़े हैं। 

बताया जा रहा है कि इन ट्रकों में भरी हुई बालन लकड़ी को हरियाणा राज्य के यमुनानगर और साथ लगते पंजाब राज्य ले जाया जा रहा था। 

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद पकड़े गए सभी ट्रकों को रात के समय ही फोरलेन से फॉरेस्ट चौकी स्वारघाट पहुंचाया गया है और शुक्रवार दोपहर के बाद भी ट्रक फोरेस्ट चैक पोस्ट स्वारघाट के बाहर ही खड़े हुए हैं। 

वहीं, जब मीडिया ने वन विभाग स्वारघाट के वन रेंज अधिकारी और डीएफओ बिलासपुर से इस मामले के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो सभी अधिकारी इससे बचते नजर आए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top