न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 30 जनवरी: हिमाचल के कांगड़ा में प्राइमरी स्कूल में चौथी क्लास के छात्र को बाथरूम में बंद करने के मामले में सरकार ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। डायरेक्ट एलिमेंटरी एजुकेशन ने डिप्टी डायरेक्टर कांगड़ा को खुद इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।
कांगड़ा के डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन मोहेंद्र कुमार आज खुद स्कूल जाएंगे और जांच के बाद शिक्षा विभाग को अपनी जांच रिपोर्ट देंगे। इस दौरान मोहेंद्र कुमार बच्चे की भी स्टेटमेंट लेंगे। इसके आधार पर छात्र को बाथरूम में बंद करने वाले टीचर पर कार्रवाई होगी। हालांकि इस मामले में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) बलवान सिंह ने जांच पूरी कर दी है। उन्होंने बताया कि बच्चा टॉयलेट करने के लिए गया था। स्कूल में कोई पियन नहीं है। इसलिए टीचर संजय ने गेट बंद कर दिया और बच्चा गलती से बाथरूम में रह गया।
शनिवार को बाथरूम में बंद कर दिया था बच्चा: बीते शनिवार को प्राइमरी स्कूल फतेहपुर में एक बच्चा बाथरूम में बंद करके टीचर अपने घर चले गए। बच्चा बाथरूम में ही रोता रहा। परिजन उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे तो उन्हें रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सीढ़ी लगाकर बच्चे को बाहर निकाला गया। कहा जा रहा है कि टीचर ने बच्चे को सजा दी थी लेकिन घर जाते वक्त उसे ताला खोलकर उसे बाहर निकालना भूल गया। पूरी घटना की एक वीडियो सामने आई है।
टीचर बोले- उसे नहीं पता था बच्चा अंदर है: फतेहपुर में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को स्कूल का ताला उसने बंद किया था। गलती जरूर है लेकिन उसे नहीं पता था कि बच्चा अंदर है। उसने कोई सजा नहीं दी है, बच्चे की कोई गलती नहीं थी। दरवाजे खुले हुए थे, जाते हुए उसने आवाज भी लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे लोग गेट बंद करके चले गए। उनके पास बच्चे के परिजनों का फोन आया, जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गया।
पिता बोले- हम नहीं चाहते नौकरी जाए: बच्चे के पिता संजीत मोहम्मद ने बताया कि उसका बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता है। उन्होंने फिलहाल किसी तरह की शिकायत नहीं दी है। हम नहीं चाहते कि किसी टीचर की नौकरी जाए। बच्चा नहीं आया तो वह स्कूल पहुंच गए। अगर स्कूल दूर होता तो कोई भी घटना हो सकती थी। वह तो यही कहना चाहेंगे कि आगे से टीचर जाने से पहले पूरे स्कूल को चेक करें।
BEO बोले- स्कूल में नहीं था पियन: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) बलवान सिंह ने कहा कि बच्चा टॉयलेट करने के लिए गया था। स्कूल में कोई पियन नहीं था। संजय ने इसके बाद गेट बंद कर दिया। इसलिए वह बाथरूम में बंद हो गया।