न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 30 जनवरी: कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि अच्छा है कि विधानसभा चुनाव के 13-14 माह के बाद विधायक त्रिलोक जम्वाल को पिछले दिन जमथल पंचायत का दौरा करने की याद आई।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ने कहा कि ऐसा लगता है कि विधायक ने वहां लोगों को सार्वजनिक रूप से जो जानकारी उपलब्ध करवाई है, वह और भी आश्चर्यजनक है, क्योंकि उन्होंने कोल डैम परियोजना, ए.सी.सी. सीमैंट फैक्टरी बरमाणा, बंदला का हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, कोठीपुरा का एम्स और कीरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क बनाने का सारा श्रेय प्रधानमंत्री को दिया है और कहा है कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से आया बदलाव बिलासपुर में भी देखा जा रहा है। बंबर ने कहा कि झूठी गारंटियां कांग्रेस पार्टी नहीं देती, क्योंकि यह कार्य तो भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने संभाल लिया है।
जिन्होंने सार्वजनिक रूप से हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने, हर परिवार के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराने, विदेशी बैंकों से 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए वापस देश में लाने, 100 दिन में सारी महंगाई को समाप्त करने और देश में अच्छे दिन लाकर हर घर में खुशहाली का साम्राज्य पैदा करने के वायदे किए थे, किन्तु बाद में उनसे मुकर गए।
बंबर ने कहा कि 10 गारंटियों में से 3 गारंटियां पूरी कर दी हैं और शेष 3 पर इसी वर्ष कार्य करके अमल होगा, जबकि शेष 4 गारंटियां भी अगले वर्ष के अंत तक पूरी कर दी जाएंगी।