बिलासपुर: पानी उठाने की योजना रद्द करने की मांग - मंत्री को भेजा ज्ञापन - नहीं तो करेंगे आंदोलन

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 30 जनवरी: सोलन-बिलासपुर की सीमा पर त्रिवेणीघाट में अली खड्ड में चल रही पानी उठाने की योजना को स्थानीय लोगों ने सरकारी कागजों में भी रद्द कराने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों के हस्ताक्षर किया गया एक मांग पत्र अली खड्ड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने एसी टू डीसी बिलासपुर के माध्यम से जल शक्ति विभाग मंत्री को भेजा गया है। बता दें कि रविवार को लोगों ने इस योजना का निर्माण कार्य बंद करा दिया था।

मंत्री को भेजे पत्र के माध्यम से चेताया भी गया है कि यदि इस योजना को रद्द नहीं किया गया तो प्रभावित पंचायतों के ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश होंगे। पत्र में यह भी बताया गया कि जहां से यह पानी उठाने की योजना बनाई जा रही है, वह क्षेत्र बिलासपुर जिले में आती है। यदि यह योजना बनाई जाती है तो जिले के कई क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली अली खड्ड सूख जाएगी। इससे पानी का संकट पैदा हो जाएगा। 

करीब 50 पंचायतों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलेगा। साथ ही खड्ड से चल रही कई पेयजल योजनाएं भी प्रभावित होंगी, जबकि खड्ड पर चल रहे करीब 30 घराट भी बंद हो जाएंगे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कहा कि हैरानी की बात है कि त्रिवेणीघाट क्षेत्र के लोगों को इस योजना की न तो काई जानकारी दी गई न ही कोई सर्वे कराया गया। इसलिए लोगों को इसके निर्माण को रोकना पड़ा। 

इस योजना के विरोध में पहले भी उपायुक्त, जल शक्ति मंत्री को प्रभावित पंचायतों के लोगों ने प्रस्ताव दिया था। फिर भी खड्ड में योजना के लिए खनन किया गया। कहा कि ग्रामीणों ने इस योजना को सरकार से कागजों में भी रद्द मांग की है। यदि यह मांग पूरी नहीं हुई तो लोग आंदोलन करने पर विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top