न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 जनवरी: भराड़ी थाना के तहत शिमला-मटौर नेशनल हाइवे पर डंगार कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों व टू व्हीलर को एक के बाद एक टक्कर मार दी। इस हादसे में पट्टा गांव का 18 वर्षीय शुभम घायल हो गया। वह एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है।
मुंडखर गांव के ऋषभ के मुताबिक दोपहर करीब डेढ बजे वह अपनी कार से डंगार की तरफ से दधोल की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से एक ओवरस्पीड कार अपनी साइड छोड़कर गलत दिशा में आई और सड़क किनारे खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इसके बाद एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी के पास खड़ा युवक इसकी चपेट में आ गया। इसके बाद इस कार ने एक अन्य स्कूटी व जीप को भी टक्कर मार दी। भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि मामले की जांच जारी है।