न्यूज अपडेट्स
मंडी, 29 जनवरी : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के पुलघराट के पास ट्रैवलर और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में ट्रैवलर गाड़ी भी सड़क पर पलट गई है। घटना बीती रात 12:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक पर नेरचौक से मंडी की तरफ व ट्रैवलर गाड़ी कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी।
पुलघराट के पास दोनों में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां सड़क पर पत्थर भी गिरे हुए हैं।
घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मंडी अस्पताल पंहुचाया। मृतकों की पहचान हरीश निवासी चैलचौक, नाचन व ललित गांव जवाली, पटरीघाट, बल्ह के रूप में हुई है। ट्रैवलर सवार 3 लोगों को भी चोटें आई हैं।
एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि हादसे में एनएचएआई की लापरवाही भी सामने आई है। जिस स्थान पर यह घटना हुई है, वहां पर ठेकेदार द्वारा सड़क का काम लगाया गया है और सड़क किनारे पत्थर फेंके गए हैं, लेकिन यहां कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। एनएचएआई व संबंधित ठेकेदार को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।