न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर शहर के रौड़ा सैक्टर में लुहणू के पास एक 18 वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान शुभम पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। युवक जेपी यूनिवर्सिटी सोलन से बीटैक कर रहा था। बताया जा रहा है कि बीटैक में कम्पार्टमैंट आने की वजह से युवक के पिता ने उसे डांटा व उसके बाद शाम के समय वह घर में पंखे के साथ लटका मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पिता द्वारा डांट लगाने के कारण ही युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
परिजनों ने जब अपने लाडले के शव को फंदे से लटका हुआ देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।