Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : DC आबिद हुसैन के कार्यों की सराहना, संसाधन बढ़ाने के लिए नवीन सुझावों के साथ उत्पादकता बढ़ाएं अधिकारी : राजेश धर्माणी

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर 09 जनवरी: जिला में संसाधनों को बढ़ाने व रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए अधिकारी उत्पादकता बढ़ाएं व नवीनतम सुझावों के साथ कार्य करें ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके। कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने बचत भवन में जिला में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में बड़ी परियाजनाओं के कार्यों को विभाग जल्द पूरा करे तथा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए गम्भीरता बरतें। 

उन्होंने कहा कि जो योजनाएं हमारी वर्तमान योजनाओं के दायरे में नहीं आती उसके लिए नई पहल की आवश्यकता  है। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में साकारात्मक विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंघ में अधिकारी विषयों को उपायुक्त के ध्यान में लाएं ताकि इसको अमलीजामा पहनाने व धन का प्रावधान करने का प्रयास किया जा सके।
 
उन्होंने कुपोषण के प्रति उपायुक्त बिलासपुर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अन्तर्गत और नए क्या कार्य किए जा सकते हैं इस संबंध में भी विभाग जानकारी प्रदान करें। वैलनेस सेंन्टर खोलने, पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के प्रति अधिकारियों को गम्भीरता से विचार करने के निर्देश दिए। जिले की जनता की उन्नति व प्रगति के लिए अधिकारी अपने बेहतर प्रयासों से कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के तहत लक्षित कार्यों की पूर्ति के लिए अधिकारी प्रत्येक माह बैठक करना सुनिश्चित करें ताकि उसे जल्द पूरा यिा जा सकें। यदि कोई विवाद या कार्य आरम्भ करने में कठिनाई हो तो इस संबंध में उपायुक्त के ध्यान में लाकर कार्य पूर्ति के लिए त्वरित कार्यवाही करें। 

उन्होंने कहा कि बागछाल पुल तथा झंण्डूता 330 मीटर स्पैन पुल को मार्च के प्रथम सप्ताह तक संपूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला के विभिन्न विभागों विषेश रूप से शिक्षा विभाग में आवश्यकता अनुरूप ही भवनों व कमरों का निर्माण किया जाए तथा राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण से सम्बंधित मामलों को अपने स्तर पर निपटाने के निर्देष दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत आपदा प्रभावित परिवारों में जिनके कार्ड नहीं बने हैं की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि इस संबंध में सरकार के ध्यान में लाकर जरूरतमंदों को लाभ प्रदान किया जा सके। 
 
उन्होंने शाहतलाई में हिम ईरा दुकान खोलने के भी निर्देश दिए। वन विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं के प्रति उनकी निगरानी व जांच के संबंध में अधिकारियों को स्वंय मौके पर जाने को कहा। जल शक्ति विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं की गुणवत्ता को सुधारने तथा योजनाओं के फिजिकल आडिट का प्रावधान करने को कहा ताकि योजना में किए जाने वाले आवश्यक संशोधनों  व प्रयासों के लिए धन की उपलब्धता भी सुनिष्चित की जा सके।

उन्होंने शाहतलाई में खडड की स्वछता के साथ साथ श्रद्वालुओं को स्नान की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 33 केवी नस्वाल को स्तरोन्नत किया गया है। एक नया 33 केवी सब स्टेशन बरठीं व जुखाला में स्थापित किया गया है। आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत बिलासपुर जिला में 62 करोड़ रूपये के कार्य किए जाएंगे जिसमें मुख्यता 459 नए डिस्ट्रीबयुशन ट्रांस्फार्मर स्थापित किए जाएंगें। इसके अतिरिक्त 24ग7 बर्ड बैंक की योजना के अन्तर्गत लगभग 80 करोड़ रूपये जिला में व्यय किए जाएंगे जिसके तहत बिलासपुर नगर में एक नया 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जो बिलासपुर नगर की विद्युत आपूर्ति स्वचलित संचालित होगी। 

उन्होंने राष्ट्र बाल स्वस्थ योजना के अन्तर्गत स्कूलों में जाकर विद्यार्थिीयों की जांच करने के निर्देष दिए। विद्यार्थियों के स्वस्थ के प्रति स्वस्थ, शिक्षा तथा आर्युवेद विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि बच्चों में पाई जाने वाली स्वस्थ्य की कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों के कार्डों की नवीनीकरण प्रकिया अपलोड प्रणाली के कारण नही हो पा रही है इस संबंध में अधिकारी गम्भीरता से उपाए करें।
 
उन्होंने कहा कि जिला में इलैक्ट्रीकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों के संबंध में जानकारी बैवसाईट पर करवाई जाए ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। इलैक्ट्रकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण क्षेत्रों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अन्तर्गत जिला में 460 आपदा प्रभावित कृषकों को 25 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई । जिला में मोटा अनाज उत्पादन के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में समुचित जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए। उद्यान विभाग के अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट योजना के लिए बड़े केन्द्रों को स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देष दिए ताकि इसे भव्य रूप से क्रियान्वित किया सके और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण गोबर खरीदने की बड़ी योजना को भी इसमें शामिल कर पूरा किया जा सके।
 
उन्होंने आवारा कुत्तों की नसबंदी तथा घायल आवारा पशुओं के इलाज के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने व पशु चिकित्सकों को इस संबंध में सर्कुलर निकालने के निर्देष दिए। शिक्षा विभाग के अन्तर्गत गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के संबंध में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। विभाग के अन्तर्गत विभिन्न छात्रवृति योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को मिल सके इसके लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देष दिए। 

खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता विभाग के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों व योजनाओं के संबंध में सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पंहुचे इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचना का प्रचार व प्रसार करने के निर्देश दिए।
 
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!