न्यूज अपडेट्स
शिमला, 06 दिसंबर : एक साल के कार्यकाल पर सरकार कांगड़ा में जश्न की तैयारियां कर रही है तो विपक्षी दल बीजेपी इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मनाएगा और जिला मुख्यालयों में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। इसे लोक निर्माण मंत्री ने ओछी राजनीति करार दिया है।
काली बाड़ी हॉल में युवा उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में आपदा का कठिन समय आया, बावजूद इसके सरकार ने प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है। पिछली सरकार की कारगुजारियां और 80 हजार करोड़ के कर्ज का बोझ मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री ने 4500 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है। गारंटियों को चरणबद्ध पूरा किया जा रहा है।
उधर, सरकार के एक साल के कार्यकाल पर विपक्ष पूरे प्रदेश में धरने- प्रदर्शन कर रहा है। इस पर पलटवार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिणाम कहीं और आए हैं और जयराम नाटी यहां डाल रहे हैं। उन्हें यूं ही नहीं नाटी किंग कहा जाता। उन्हें अपने परिणाम देखने चाहिए। एक साल पहले जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। छत्तीसगढ़ के पैसे के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा कि तमाम जांच एजेंसियां उनके पास हैं, जांच करवाएं। आपदा को लेकर भाजपा ने विधानसभा में सरकार का समर्थन क्यों नहीं किया, जयराम को इसका जवाब देना चाहिए।
वहीं प्रतिभा सिंह के बयान पर विक्रमादित्य ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन यदि उन्होंने ऐसा कहा है तो सीएम इसका जवाब देंगे। संगठन की प्रमुख प्रतिभा सिंह हैं और सरकार भी संगठन से ही बनती है। निश्चित तौर पर सीएम संगठन के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ेंगे।
बर्फबारी के दौर को लेकर उन्होंने कहा कि नई मशीनरी खरीदने के साथ स्नो ब्लोअर, जेसीबी व्हीकल सड़कों पर लगाई जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं और इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी।