न्यूज अपडेट्स
शिमला, 06 दिसंबर: एचआरटीसी ने शिमला-चम्बा-शिमला रूट पर एक नई सेवा शुरू की है। यह एसी डीलक्स बस सेवा नए रूट पर कीरतपुर फोरलेन से होकर चलेगी जिससे बस में शिमला-चम्बा-शिमला का 90 किलोमीटर कम सफर होगा और सफर 2 घंटे का अंतर आएगा। वहीं 90 किलोमीटर कम होने से किराए में 117 रुपए भी कम होंगे।
निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शिमला से यह बस सेवा सायं 4.30 बजे से चलेगी। वहीं चम्बा से चलने का समय सायं 9 बजे का रहेगा। शिमला से ये बस सेवा बिलासपुर, कीरतपुर फोरलेन, ऊना, तलवाड़ा-जसूर-पठानकोट होते हुए चम्बा जाएगी। वहीं चम्बा से यह बस सर्विस बनीखेत, पठानकोट-जसूर, तलवाड़ा-ऊना-कीरतपुर-नौणी-बिलासपुर होते हुए शिमला पहुंचेगी।
अब 10 घंटे में शिमला से चम्बा पहुंच सकेंगे यात्री: शिमला-चम्बा-शिमला रूट पर पुराने रूटों के तहत करीब 15 घंटे लगते हैं। मौजूदा समय में शिमला से चम्बा की बसें शिमला-बिलासपुर, कांगड़ा, ध्रामण, लाडू, बनीखेत होकर चम्बा पहुंचती हैं जिसमें करीब 15 घंटे लग जाते हैं। वहीं नॉन स्टॉप में 12 घंटे लगते हैं। वहीं नए रूट के तहत करीब 10 घंटे में यात्री शिमला से चम्बा पहुंच सकेंगे।
शिमला-दिल्ली रूट पर भी निगम ने कम किए थे 2 घंटे
इससे पहले निगम प्रबंधन ने शिमला-दिल्ली रूट में बदलाव कर बस के सफर में 2 घंटे कम किए थे जिससे मौजूदा समय में शिमला से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल रही है। यह बदलाव निगम बसों मेंं यात्रियों से लिए जा रहे सुझावों के तहत कर रहा है।
क्या बोले एचआरटीसी शिमला के महाप्रबंधक: एचआरटीसी शिमला के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि शिमला-चम्बा-शिमला रूट पर निगम प्रबंधन ने एक नई बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा नए रूट के तहत कीरतपुर फोरलन से होते हुए जाएगी। नए रूट पर बस के चलने से जहां सफर में 90 किलोमीटर कम होंगे। वहीं किराए में 117 रुपए भी कम होंगे। यात्री इस नई बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।