हिमाचल : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर परेशान व्यक्तित्व, घर से पांव बाहर निकाले नहीं भाजपा नेताओं की टिप्पणियां शुरू: मुकेश अग्निहोत्री

News Updates Network
0
Himachal: Leader of Opposition Jairam Thakur has troubled personality, did not step out of the house. Comments of BJP leaders started: Mukesh Agnihotri.
मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री- हिमाचल प्रदेश 

न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर, 15 दिसंबर:  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक परेशान व्यक्तित्व हैं। वह 5 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि निवेश आने में समय लगता है।उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस हमीरपुर में यह बात कही। दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दुबई दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने निवेश को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पांव घर से बाहर निकाले नहीं हैं और भाजपा नेताओं ने टिप्पणियां शुरू कर दी हैं। 

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने समय में निवेश प्रदेश में नहीं ला सके हैं। वर्तमान सरकार प्रदेश में निवेश लाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल को 633 करोड़ की रााशि जारी किए जाने के सवाल उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र और हिमाचल के नेतृत्व का इसमें कोई योगदान नहीं है।

प्रदेश सरकार की तरफ से हिमाचल का पक्ष लगातार केंद्र सरकार के समक्ष रखा गया तथा जनता के दरबार में भी इस मसले को उठाया गया था। धर्मशाला रैली में इस मसले को प्रमुखता से उठाया गया है। रैली के बाद यह राशि जारी करने का ऐलान हुआ है। अब भाजपा के नेता श्रेय लेने के दिल्ली भाग रहे हैं। विस सत्र में केंद्र से मदद के प्रस्ताव पर भाजपा नेताओं ने अपने मुंह पर ताले लगा लिए थे और अब जारी हुई राशि में भी इनका कोई योगदान नहीं है। बैलेट पेपर पर लोकसभा चुनाव करवाए जाने के मुद्दे परे उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ सही है तो भाजपा पुराने तरीके से चुनाव करवा लें।

अमूल्य वन संसाधन मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाएंगे
हिमाचल प्रदेश ने लगभग साढ़े चार दशकों से वनों के कटान पर पूर्ण रूप से रोक लगाकर वन एवं पर्यावरण संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दिया है। साथ ही राजस्व का नुकसान झेला है। केंद्र सरकार को इसकी एवज में हिमाचल को प्रोत्साहन एवं मुआवजा राशि देनी चाहिए। हिमाचल के अमूल्य वन संसाधन से संबंधित इस मुद्दे को प्रदेश सरकार केंद्र के समक्ष उठाएगी। प्रदेश सरकार जल्द ही 2061 वन मित्रों की तैनाती भी कर देगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top