न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 दिसंबर : बिलासपुर के मुख्य डाकघर परिसर में ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन में प्रवेश हो गई है। जबकि, देशभर में आज ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल का चौथा दिन है l बिलासपुर में स्थित मुखिया डाकघर के प्रांगण में जिला भर के ग्रामीण डाक सेवकों ने इकट्ठे होकर डाक विभाग और सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की अपनी मांगों को एकमत से उठाकर अपना रोष प्रकट किया l
संघ के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह व अन्य हड़ताली ग्रामीण सेवकों ने बताया कि उनको सेवाएं प्रदान करते हुए करीब 8 वर्ष का समय बीत चुका है l नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ वह भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वित्तीय लाभ शून्य के समान प्रदान किए जा रहे हैं l
उन्होंने बताया 12 -24 -26 ग्रेच्युटी सीमा 5 लाख सेवानिवृत्ति लाभ व अन्य मांगे जो कमलेंद्र चंद्र कमेटी ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए लागू करने के सुझाव दिए हैं, वह आज तक वर्षो का लंबा अरसा बीत जाने के उपरांत भी उन्हें प्रदान नहीं किया जा सके हैं।
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगें पूर्ण नहीं की गई ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर जाने के कारण आम जनता को जो परेशानी उठानी पड़ रही है, उसके प्रति केंद्र सरकार उत्तरदायी है l