न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 15 दिसंबर: जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला में गैमन पुल के समीप एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में कार में सवार 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज ढालपुर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सड़क दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर 2 लोग खराहल घाटी से कुल्लू की ओर आ रहे थे कि तभी अचानक गैमन पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे के दौरान स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर ढालपुर अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान वेद राम व आशा ठाकुर ग्राहकड़ निवासी के रूप में हुई है। हादसे में आशा ठाकुर को मामूली चोटें आई हैं जबकि वेद राम को गंभीर चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा के बोल: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में घायल दोनों लोगों की हालत अब बेहतर है। सड़क दुर्घटना किन कारणों के चलते हुई, इसके लिए घायलों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे और मौके पर मौजूद लोगों के भी बयान लिए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।