न्यूज अपडेट्स
मंडी, 16 दिसंबर: हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी डिपो की कोटली से डवाहन जा रही लोकल रूट बस का ड्राइवर ऑन ड्यूटी नशे में धुत्त पाया गया। आरएम मंडी की स्पेशल टीम ने जब बस को चैकिंग के लिए रोका, तो बस का ड्राइवर नशे में धुत्त पाया गया। ड्राइवर को कोटली पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां पर एल्कोहल डिटेक्टर में ड्राइवर द्वारा पांच गुणा अधिक नशे का सेवन कर रखा था। ऐसे में बस चालक के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, जबकि बस रूट को कैंसिल कर दिया है।
बता दें कि मंडी डिपो का कोटली से डवाहन लोकल रूट शुक्रवार शाम जैसे ही अपने रूट पर रवाना हुआ, तो महज तीन से चार किलोमीटर दूरी पर आरएम मंडी की स्पेशल टीम ने बस को निरीक्षण के लिए रोका लिया तो ड्राइवर नशे में धुत्त पाया गया। वह बस चलाने की हालत में नहीं था।
मौके पर पुलिस ने ड्राइवर का चालान काट दिया है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी ने की है।