⚫ कांग्रेस की बागी नवनियुक्त मेयर उषा शर्मा और उनके परिवार पर हिंसा का मामला दर्ज
⚫ मेयर के रिश्तेदार और पड़ोसियों ने लगाए दबंगई के आरोप
न्यूज अपडेट्स
सोलन, 10 दिसंबर : नगर निगम सोलन की भाजपा समर्थित और कांग्रेस की बागी नवनियुक्त मेयर उषा शर्मा सहित उनके परिवार पर उनके ही पड़ोसी और पारिवारिक सदस्यों ने मारपीट के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित पक्ष शनिवार देर रात लहूलुहान हालात में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पंहुचा था। उधर, पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें नई बनी मेयर उषा शर्मा सहित चार लोगों को नामजद किया गया है।
रोचक यह भी है कि मामले में मेयर उषा शर्मा के पति के ऊपर भी आरोप लगे हैं, जबकि इससे पहले वाली पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर के पति के भी सरकारी कामकाज में दखलंदाजी के किस्से पिछले अढाई साल से खूब चटकारे लेकर सुने-सुनाए गए थे।
गौर रहे कि अभी तीन दिन पहले 7 दिसंबर को ही कांग्रेस की फूट की अगुवाई करते हुए बागी हुई पार्षद उषा शर्मा ने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर व अन्य की शह पर इंडिपेंडेंट मेयर का चुनाव लड़ा और भाजपा के साथ साठ-गांठ से मेयर का पद हासिल कर लिया था। मेयर बनने के तीन दिन के भीतर ही हुई इस हिंसक झड़प से उषा शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।