हिमाचल: शादी से वापिस घर लौट रहे युवक की गला काटकर हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 10 दिसंबर : मंडी जिला के धर्मपुर में शादी समारोह से घर वापस लौट रहे एक युवक की गला काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जबकि एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस थाना के तहत रवि कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार व नरेंद्र कुमार गांव कलोगा (मैगल) से देर रात शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। गांव चौकी सड़क से घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार दो युवक आए और उन्होंने रवि कुमार के गले पर चाकू से हमला कर दिया और वह जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। नरेंद्र ने रवि को उठाने की कोशिश की तो आरोपियों ने नरेंद्र कुमार पर भी हमला कर दिया जिस कारण उसके पीठ से खून बहने लगा।

घटना को अंजाम देने के बाद गुड्डु राम व सुनील कुमार ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन अन्य युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हीं की ऑल्टो गाड़ी में रवि कुमार को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसी समय अस्पताल में एक कार (HP 28B -6489) आई और गुड्डु राम व सुनील कुमार उसमे सवार होकर भाग गए जबकि अपनी गाड़ी ऑल्टो (HP 01M 3486) अस्पताल में ही छोड़ गए। घायल युवक नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को गुड्डू राम पुत्र बीरिया राम व सुनील कुमार पुत्र रोशन लाल गांव ढोलन डाकघर ब्राँग तहसील धर्मपुर ने मिलकर अंजाम दिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट संजीव कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया जाएगा और जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार होंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top