न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 दिसंबर: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नौणी के समीप गत बुधवार रात सरकाघाट से दिल्ली जा रही एचआरटीसी (HRTC) बस और एक ऑल्टो कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑल्टो कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नौणी के समीप एक ऑल्टो कार चालक गलत दिशा से सड़क में आ रहा था। इसी दौरान सरकाघाट से दिल्ली जा रही एचआरटीसी बस की ऑल्टो कार से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बस के नीचे फंस गया और कार चालक भी कार में बुरी तरह फंस गया, जिसे बस चालक, परिचालक व सवारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। कार चालक को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की पहचान सुरेश कुमार (31) पुत्र कर्म सिंह निवासी तलसरी डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी मदन धीमान के बोल: डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एचआरटीसी बस और ऑल्टो कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। वही, इस मामले पर ऑल्टो कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।