राज्यपाल से मिले जयराम ठाकुर - प्रदेश की वर्तमान स्थिति बताई, स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई

Anil Kashyap
0
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। सोमवार शाम को राजभवन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें राज्य की वर्तमान स्थितियों से अवगत करवाया। इस दौरान राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। 

जयराम ने कहा है कि हिमकेयर के तहत इलाज के लिए एंपैनल्ड अस्पतालों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। हिमकेयर के तहत चिकित्सकीय सामान उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण कंपनियों ने चिकित्सकीय सामान की आपूर्ति रोक दी है। इससे लोगों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।

कोरोनाकाल में प्रदेश में निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए पूर्व सरकार की ओर से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट भी सरकार की लापरवाही के कारण बंद पड़े हैं। प्रदेश में अन्य सुविधाओं की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। सरकार की तरफ से कोई सुध लेने वाला नहीं है। 

परेशान हालत में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। कहीं जांच नहीं हो पा रही है तो कहीं इलाज के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा है कि राज्य सरकार की इसी लापरवाही की वजह से कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में चल रही डायलिसिस सेवाएं सेवा प्रदाता संस्था ने रोक दीं, जिससे मरीजों की जान पर बन आई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top