न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 नवंबर: सहायक पंजीयक ने पत्र भेज बैठक बुलाने के दिए निर्देश जिले की एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा से ढुलाई कार्य के लिए अधिकृत एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सभा बीडीटीएस में फिर से तख्तापलट को लेकर अंदर खाते जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। बताते चले कि कुछ महीने पहले सत्ता पक्ष के सदस्य राजपाल की मृत्यु के चलते 12 सदस्य रह गए और उनमे से तीन विपक्ष की और जाने से संख्या आठ रह गई है।
हालांकि बीडीटीएस की कुल 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के विरोधी पक्ष के सदस्यों की ओर से सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं विभाग बिलासपुर को एक पत्र प्रेषित कर मीटिंग आयोजित करने का आग्रह किया गया है, विरोधी पक्ष को सत्ता पक्ष के कुछ नाराज सदस्यों की स्पोर्ट मिल मिली है और इसी के चलते फिर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ,बिलासपुर को दिए गए शपथ पत्र में बीडीएस के विपक्ष के आठ और तीन सत्ता पक्ष के कुल 11 निर्वाचित सदस्यों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएं नियम 1971 के उपनियम 48 के अंतर्गत प्रबंधक समिति की विशेष बैठक बुलाकर प्रधान उप प्रधान अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने बारे बुलाने का अनुरोध किया था। इस संदर्भ में एआर ने प्रबंधक समिति सदस्यों की मांग व हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएं नियम 1971 के नियम संख्या 48 में निहित प्रावधान के अंतर्गत सभा के सचिव नन्द लाल ठाकुर को निर्देश जारी किए गए।
सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ने कहा कि उक्त नियम के अनुसार कार्यवाही करके इस कार्यालय को 7 दिन के भीतर अवगत करवाना सुनिश्चित करें ताकि इस मामले में आगामी कार्यवाही की जा सके। सभा प्रबंध कमेटी द्वारा दिए गए शपथ पत्र की सूची में जीतराम गौतम ,ध्यान सिंह ठाकुर , बालकराम कपिल , कश्मीर सिंह चंदेल,सुभाष कपलस ,रतन लाल ठाकुर ,रामकुमार शर्मा ,राजेश ठाकुर ,लेखराम वर्मा ,सुरेश कुमार ,विकास भार्गव रहे। जानकारी के मुताबिक बीडीटीएस की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव बीते साल 5 दिसंबर 2022 को आयोजित किए गए थे, जिनमें से 13 सदस्यों ने राकेश कुमार ठाकुर उर्फ़ रॉकी को अध्यक्ष चुना था।
हालांकि कार्यकारिणी का कार्यकाल पांच वर्ष का है, लेकिन कुछ माह बाद ही साथ पक्ष के सदस्य की मृत्यु के चलते 12 का आंकड़ा रहा गया था उसमे से भी तीन सदस्य खिसक लिए। विरोधी गुट ने सत्ता पक्ष में सेंध लगाते हुए तख्ता पलट का प्रयास कर दिया है । अब ताजा घटनाक्रम में बीडीटीएस के विरोधी गुट के सदस्य एक बार फिर से सत्ता पक्ष को झटका देने की तैयारियों में जुटे हैं। अब विरोधी गुट के 11 सदस्यों ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं को पत्र देकर सभा की बैठक बुलाने का आग्रह किया है। विरोधी गुट की ओर से सत्ता पक्ष के कुछ नाराज सदस्यों को अपनी ओर करने की प्रयास साफ झलक रहा है।
एकजुट है कमेटी बीडीटीएस अध्यक्ष राकेश ठाकुर उर्फ़ रॉकी ने कहा कि सभा का सारा काम सुचारू और पारदर्शी तरीके से चल रहा है। कुछ लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सभा की प्रबंधक कमेटी पूरी तरह से एकजुट है और सुचारू रूप से कार्य चल रहा है।