न्यूज अपडेट्स चम्बा
मां-बेटे के रिश्तों को तार-तार करते हुए जिला चंबा के भटियात क्षेत्र में एक कलियुगी बेटे ने दराट से अपनी बुजुर्ग मां की निर्मम हत्या कर दी। मृतका 62 वर्षीय माया देवी तारागढ़ पंचायत के डंगाड़ी की रहने वाली थी। वारदात को मंगलवार रात अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक माया देवी रात को अपने 32 वर्षीय बेटे मंगल बहादुर के साथ पैसों को लेकर बहस हो गई। झगड़ा बढ़ने पर मंगल बहादुर ने दराट से अपनी मां पर हमला कर दिया । उक्त परिवार का मकान एकांत में है, जिस कारण रात को किसी को भी इस वारदात का पता नहीं चला दराट के हमले से माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
आरोपी के पिता 82 वर्षीय कुल बहादुर रात को खाना खाने के बाद पशुशाला में सोने चले गए जो सुबह जब घर में आए तो उन्होंने देखा कि बेटा बरामदे में फैले खून को साफ कर रहा था और माया देवी पास पड़ी थी। पिता ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन घर काफी दूरदराज क्षेत्र में होने के कारण उसे मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया।
बताया जा रहा है मंगल बहादुर को शराब पीने की लत है, जिस कारण वह आए दिन झगड़ा करता रहता था। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है।